Malda में हत्या कर रख दिया था डीप फ्रीजर में

Malda में हत्या कर रख दिया था डीप फ्रीजर में
Published on

मालदह : आइसक्रीम गोदाम के डीप फ्रीजर के अंदर से रहस्यमयी हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। सोमवार की सुबह ओल्ड मालदह थाना क्षेत्र के मंगलबाड़ी बाचामारी मोड़ इलाके में हुई इस घटना को लेकर काफी उत्तेजना फैल गयी। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि व्यक्ति का शव डीप फ्रीजर के अंदर कैसे आया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बनगांव के निवासी मृणाल कांति बोस (45) के रुप में हुई है। यह व्यक्ति काफी समय से ओल्ड मालदह नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 के बाचामारी इलाके में एक आइसक्रीम गोदाम में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। वह व्यक्ति रात को गोदाम पर ही रुका था। सुबह होने के बावजूद कार ड्राइवर ने दरवाज़ा नहीं खोला, तब लोगों ने बाहर से उसे आवाज़ दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर सभी को शक हुआ। जिसके बाद गोदाम के प्रबंधक ने पिछला दरवाजा तोड़ दिया और ड्राइवर को न पाकर अंदर प्रवेश किया। आखिरकार गोदाम मैनेजर ने जब गोदाम के सारे फ्रिज खोले तो उसके होश उड़ गए। ड्राइवर का शव एक बड़े डीप फ्रीजर में नग्न अवस्था में बरामद हुआ। खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गये।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने शव को डीप फ़्रीज़ से बरामद किया। हालांकि, एक डीप फ्रीजर में नग्न शरीर की बरामदगी ने कई लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं और एक रहस्य पैदा कर दिया है। हालांकि, संबंधित क्षेत्र के आइसक्रीम गोदाम के मालिक जयंत पाल चौधरी ने बताया कि यह व्यक्ति आइसक्रीम गोदाम का चार पहिया वाहन चलाता था। रात को गोदाम में ही रुका था। वह सुबह आये तो गोदाम का दरवाजा अंदर से बंद पाया। कई बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार पिछला दरवाजा तोड़ा गया और काफी खोजबीन की गई। अंततः वह एक डीप फ्रीजर में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि शख्स की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in