SIR के विरोध में इन्होंने उठायी आवाज

रैली में मतुआ समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एकजुटता का परिचय दिया। सिख समुदाय से भी बड़ी तादाद में प्रतिनिधि आंदोलन का हिस्सा बने, विभिन्न धर्मगुरुओं ने सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश
SIR के विरोध में इन्होंने उठायी आवाज
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंगलवार को कोलकाता में एसआईआर (SIR) के विरोध में एक अभूतपूर्व रैली निकाली गयी। सुबह से ही राजपथ पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में तख्तियां, बैनर और नारे लगाते हुए हजारों लोगों ने भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। रैली में मतुआ समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एकजुटता का परिचय दिया। वहीं, सिख समुदाय से भी बड़ी तादाद में प्रतिनिधि इस आंदोलन का हिस्सा बने। भवानीपुर के खालसा क्लब से आए विशिष्ट जनों ने रैली में भाग लेकर मुख्यमंत्री के समर्थन में कदम से कदम मिलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को बार-बार बंगाल में हार का सामना करना पड़ा है। अब वह एसआईआर काे हथियार बनाना चाहती है। हमलोगों ने ठान लिया है कि एक भी जायज वोटर का नाम कटेगा तो यह आंदोलन दिल्ली लेकर जायेंगे। मतुआ समाज के लोगों ने कहा कि एसआईआर के खिलाफ इस आंदोलन में दीदी के साथ हैं। इस रैली में विभिन्न धर्मगुरु साथ दिखे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। इस मौके पर कई फिल्मी सितारे और सांस्कृतिक जगत से जुड़े नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in