हटबे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.979 किलोग्राम मेथामफेटामीन बरामद

हटबे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.979 किलोग्राम मेथामफेटामीन बरामद
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : मादक पदार्थों और मनःप्रभावी पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना हटबे की टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6.979 किलोग्राम क्रिस्टलीन मेथामफेटामीन बरामद कर ड्रग तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2026 को पुलिस थाना हटबे के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रीतम बिहारी को विश्वसनीय सूचना मिली कि डुगोंग क्रीक, पागला मुंडी के समीप जंगल क्षेत्र में हरे रंग के संदिग्ध पैकेट छिपाकर रखे गए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया गया और एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

निरीक्षक प्रीतम बिहारी के नेतृत्व में गठित इस टीम में पुलिस थाना हटबे के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ लिटिल अंडमान के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को भी शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त दो स्थानीय पीआरआई प्रतिनिधियों को स्वतंत्र गवाह के रूप में साथ लिया गया, ताकि कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। पुलिस टीम ड्रग डिटेक्शन किट और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के साथ निजी डिंगी के माध्यम से डुगोंग क्रीक पहुंची और वहां सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

जंगल क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक बड़े पेड़ की जड़ों के पास रेत में आंशिक रूप से दबे हुए और सूखी पत्तियों से ढके सात संदिग्ध पैकेट बरामद किए गए। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर पैकेटों में मेथामफेटामीन होने की पुष्टि हुई। इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से तौल करने पर बरामद मादक पदार्थ का कुल वजन 6.979 किलोग्राम पाया गया।

सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए कार्यकारी दंडाधिकारी तथा स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही मादक पदार्थों को सील किया गया। इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा ड्रग तस्करी से जुड़े नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

यह पूरी कार्रवाई स्वराज द्वीप के एसडीपीओ श्री आदित्य कुमार के निर्देशन में तथा दक्षिण अंडमान जिले के उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार मीणा की निगरानी में संपन्न हुई। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत डायल 112 अथवा संबंधित पुलिस नंबरों पर दें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in