
सन्मार्ग संवाददाता
हासीमारा : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक के जयगांव, हैमिल्टगंज के बाद अब हासीमारा में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हो गया। इसे लेकर शुक्रवार को हासीमारा आउटपोस्ट के प्रभारी संजीव बर्मन के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने हासीमारा की सड़कों और बाजारों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान हासीमारा क्षेत्र के फुटपाथ पर अवैध दखल करने वाले व्यापारियों को फटकार लगाई गई एवं कड़े शब्दों में जल्द से जल्द फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले ई रिक्शा चालकों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध तरीकों से फुटपाथ दखल करने वाले को पहले दिन समझाया गया था, आज दूसरे दिन कड़े शब्दों में बताया गया। तीसरी बार पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा अक्सर देखा जाता है कि ई रिक्शा चालक जहां कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ई रिक्शा चालकों को भी जहां कहीं पार्किंग नहीं करने को लेकर सतर्क किया गया है। मालूम हो कि अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। कालचीनी, हैमिल्टनगंज, हासीमारा सहित विभिन्न हिस्सों से अवैध अतिक्रमण की शिकायत आती रहती है। विभिन्न बाजारों के दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ कब्जा कर अवैध निर्माण कर दुकानें बाहर निकाल ली गयीं। इसके अलावा खासकर ई रिक्शा चालकों के द्वारा जहां-तहां अवैध पार्किंग की जाती है इसके चलते क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। आखिरकार इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अभियान छेड़ दिया है।