शेख शाहजहां के खिलाफ गवाह की हत्या की साजिश का पर्दाफाश?

मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
Has a plot to murder a witness against Sheikh Shahjahan been uncovered?
अभियुक्त को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट: उत्तर 24 परगना के संदेशखली में शेख शाहजहां के खिलाफ चल रहे सीबीआई (CBI) के महत्वपूर्ण मामलों में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने उस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मामले के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष की कार को भीषण टक्कर मारी थी। इस कथित 'हादसे' में भोलानाथ के बेटे और उनके ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान अब्दुल अलीम मोल्ला के रूप में हुई है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

रविवार की देर रात, नैजाट थाने की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बशीरहाट के मीनाखां इलाके में छापेमारी की। पुलिस को खबर मिली थी कि फरार आरोपी अब्दुल अलीम वहां छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी घटना के बाद से ही अपनी पहचान छिपाकर लगातार ठिकाने बदल रहा था।

पूरी घटना और साजिश का संदेह

यह घटना 10 दिसंबर 2025 की सुबह हुई थी। संदेशखली के बोयारमारी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने भोलानाथ घोष की चार पहिया गाड़ी को सामने से सीधी टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे (नयानजुली) में जा गिरी।

  • जान-माल का नुकसान: इस हादसे में भोलानाथ के छोटे बेटे सत्यजीत और कार चालक शाहनूर आलम की मौके पर ही मौत हो गई।

  • गवाह की बाल-बाल बचत: भोलानाथ घोष, जो शेख शाहजहां के खिलाफ सीबीआई की जांच में एक अहम कड़ी हैं, इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए।

दुघर्टना या 'सुपारी किलिंग'?

शुरुआत से ही इस घटना को महज एक सड़क हादसा नहीं माना जा रहा था। चश्मदीदों ने बताया था कि टक्कर मारने के बाद अब्दुल अलीम ट्रक से उतरा और वहां पहले से मौजूद एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इस बात ने पुलिस के संदेह को पुख्ता कर दिया कि यह एक नियोजित हत्या का प्रयास था। भोलानाथ घोष ने नैजाट थाने में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की साजिश और प्रयास की प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी, जिसमें ट्रक ड्राइवर को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था।

पुलिस की अगली कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मुख्य रूप से 'सुपारी' के कोण से जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या किसी प्रभावशाली व्यक्ति या राजनीतिक नेता ने गवाह को रास्ते से हटाने के लिए उसे बड़ी रकम का लालच दिया था। पुलिस यह भी देख रही है कि इस साजिश के पीछे कौन-कौन से 'मास्टरमाइंड' शामिल हैं। अदालत से आरोपी की रिमांड मांगकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी ताकि शेख शाहजहां से जुड़े इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in