मालदह में दिखी सौहार्द की अनूठी मिसाल

मालदह में दिखी सौहार्द की अनूठी मिसाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मालदह : मालदह के मानिकचक में एक युवक की मौत के बाद सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। क्षेत्र के मुसलमानों ने एक हिन्दू युवक के अंतिम संस्कार में भाग लिया। मालदा के मानिकचक ब्लॉक के कोरिया सुल्तानपुर गांव में संप्रीति की ऐसी ही तस्वीर सामने आई। जानकारी मिली है कि मृतक युवक का नाम दिनेश साहा है। वह जन्म से ही अंधा था और बहुत गुस्सैल और जिद्दी था। घर में झगड़ा होने के बाद वह बुधवार की रात सैलून जाने की योजना बनाकर बाहर निकला, लेकिन जब रात होने तक भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह उसका शव उसके घर से कुछ दूरी पर एक आम के पेड़ से लटका मिला। परिवार ने कहा कि गुस्से के कारण उसने आत्महत्या कर ली। बाद में मानिकचक थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में केवल दो हिंदू परिवार रहते हैं। हालांकि दोनों समुदायों के लोग एक साथ रह रहे हैं। वे एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं और कठिनाइयों और समस्याओं के दौरान एक-दूसरे की मदद करते हैं। गांव का मुस्लिम समुदाय हिंदू परिवार के इस युवक की असामान्य मौत पर आगे आया। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शव के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कीं और ग्रामीणों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल सामने आई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in