‘Harley Davidson X440’ की शानदार बुकिंग, इन कारणों से Royal Enfield को दे रही टक्कर

‘Harley Davidson X440’ की शानदार बुकिंग, इन कारणों से Royal Enfield को दे रही टक्कर
Published on

Hero Motocorp बाइक की नए मॉडल बाजार में खरीददारों की पहली पसंद बनती जा रही है। अपने खास फीचर्स के साथ इस बाइक ने रॉयल एनफील्ड को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कंपनी ने बाइक के डिलवरी को लेकर भी बयान जारी किया है। वहीं, कंपनी ने बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी कर लोगों को हैरान कर दिया है।

Kolkata: टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर शानदार बाइक 'Harley Davidson x440' की बुकिंग 4 जुलाई से शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 25 हजार यूनिटस से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। बाइक की शानदान लुक और फीचर ने लोगों को खरीदने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है।

बाइक में मौजूद खास फीचर्स

440CC सिंगल सिलेंडर इंजन में ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड और एयर टेक्निक पर आधारित है। 6 गियरबॉक्स के साथ बाइक में 27bhp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क है। इसमें Dual Channel Anti Lock Breaking System दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ लगाया गया है।

मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया कि 25,597 बुकिंग 'हार्ले-डेविडसन एक्स 440' के लिए लोगों ने अबतक की। एक महीने में शानदार बुकिंग को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल इसकी बुकिंग पर रोक लगा दी है। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने आगे कहा कि हमारी ज्यादातर बुकिंग टॉप मॉडल बाइक के लिए मिली हैं। परफेक्ट ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक पैसे खर्च करने को तैयार है।

डिलिवरी को लेकर कंपनी का बयान

बुकिंग शुरू होने के बाद से X440 मॉडल की कीमतों में 10 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की जा चुकी है। सितंबर 2023 से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगी। वहीं, अक्टूबर 2023 से ग्राहकों को बाइक की डिलिवरी होने लगेगी। लॉन्चिंग के वक्त इस बाइक की कीमत 2.29 लाख (एक्स-शोरूम) थी। अब इसे बढ़ाकर 2.39लाख रुपए कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in