हरियाली तीज: हरियाली तीज को लेकर विशेष खबर, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि… | Sanmarg

हरियाली तीज: हरियाली तीज को लेकर विशेष खबर, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि…

कोलकाता: हरतालिका तीज में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। हरतालिका तीज पर लड़कियां और विवाहित महिलाएं दोनों ही व्रत रखती हैं. पंचांग या हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्यौहार भाद्रपद (23 अगस्त, 2024 से 22 सितंबर, 2024) के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. महिलाएं इस दिन आनंदमय और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत करती हैं. ऐसा माना जाता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा था. हरतालिका तीज के अलावा, सावन और भाद्रपद के महीने में दो और तीज मनाई जाती हैं – हरियाली तीज और कजरी तीज. ऐसे में इस साल हरियाली तीज की तिथि, विधि और शुभ मुहूर्त क्या होगा आपको आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है.

कब है शुभ मुहूर्त?

आपको बता दें क‌ि इस साल सावन माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरूआत 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर होगा और अगले दिन  यानी 7 जुलाई 2024 को रात 10 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगा. उदयातिथि 7 को है ऐसे में तीज इसी दिन मनाई जाएगी। इस दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में 11 बजकर 41 मिनट से लेकर अगले दिन तक शिव योग का निर्माण होगा। हरितालिका तीज पूजन विधिइस दिन लड़कियों और महिलाओं दोनों को सुबह जल्दी स्नान करना चाहिए। महिलाएं लाल और हरे रंग के कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं।
हरतालिका व्रत और पूजा शुरू करने से पहले व्रत या संकल्प लेना चाहिए। घर के मंदिर में एक वेदी पर भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की हस्तनिर्मित मूर्तियां स्थापित करें। आप हरतालिका पूजा के लिए पंडित को भी बुला सकते हैं या खुद भी करवा सकते हैं.अब सबसे पहले भगवान गणेश, भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा शुरू करें।

Visited 148 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply