

हुगली : हरिपाल थाने की पुलिस ने जनरेटर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रसेनजीत माझ़ी है। वह तारकेश्वर के दत्तपुकुर का रहने वाला है तथा जनरेटर मरम्मत का काम करता है। पुलिस ने अभियुक्त को पूर्व मिदनापुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गोबरा इलाके से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त प्रसेनजीत माझी पर जनरेटर मरम्मत करने के बहाने चोरी कर बेच देने का आरोप है। गौरतलब है कि चकचंडीनगर निवासी चंद्रशेखर बाग ने पिछले वर्ष जुलाई में हरिपाल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्होंने प्रसेनजीत को अपना एक जनरेटर मरम्मत और मोडिफाई करने के लिए दिया था। लेकिन आरोप है कि प्रसेनजीत ने जनरेटर लौटाने के बजाय उसे तीसरे आदमी को बेच दिया। शिकायत के बाद फरार आरोपित प्रसेनजीत की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। थाना के ओसी नजरुल इस्लाम और थाने के एएसआई सहदेव बाग की सक्रियता से पूर्व मिदनापुर से उसे गिरफ्तार लिया गया। उसे चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपित पर इस तरह का कारनामा करने का आरोप पहले भी लग चुका है।