हालीशहर : हालीशहर थाना अंतर्गत तेतुलतल्ला इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार की दोपहर अचानक मीटर रूम के पास आग की लपटें देखी गयी जिसको केंद्र कर वहां अफरा-तफरी मच गयी। सभी लोग वहां बाहर से निकल आये। आरोप है कि मीटर रूम में एक के बाद एक आग की चपेट में कई मीटर आग गये जिसे देखते हुए खबर दमकल व पुलिस को दी गयी। इसे देखकर हुए अपार्टमेंट में बिजली सप्लाई की व्यवस्था ठप्प कर दमकल की 1 इंजन ने आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल का प्राथमिक अनुमान है कि किसी यांत्रिक गड़बड़ी से मीटर रूम में आग लगी थी।