
हालीशहर : एक चिटफंड कंपनी के मालिक समीर मोदक द्वारा आत्महत्या कर ली जाने का पता चलने के बाद अपने निवेश किये गये रुपयों को वापस पाने की मांग पर निवेश करने वालों ने सोमवार की शाम हालीशहर थाने के सामने इकट्ठे होकर घेराव प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर क्षोभ जताया। उन्होंने कहा कि किसी ने 50 तो किसी ने 30 हजार रुपये तो किसी ने लाखों रुपये अभियुक्त समीर की कंपनी में निवेश किये थे। कई लोगों की अवधि पूरी हो जाने पर जब उनको उनके रुपये नहीं मिले तो उन लोगों ने हालीशहर स्थित विकास टूर एंड ट्रैवल्स नाम की उस कंपनी कार्यालय में पता किया। जहां उन्हें पता चला कि समीर ने आत्महत्या कर ली है। अपने रुपये पाने को लेकर वे लोग हालीशहर के मनसातल्ला में उसके घर भी पहुंचे जहां उसके परिवारवालों ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। अपने रुपये डूब जाने की आशंका पर वे लोग आखिरकार हालीशहर थाने पहुंचे जहां उन्होंने उक्त कपंनी के विरुद्ध कार्रवाई करने और अपने रुपयों वापस दिलाये जाने की मांग की।