
कोलकाता : 1 जुलाई को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। बुधवार को नवान्न से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार के अधीन कार्यालयों को अधिसूचित किया गया है पिछले साल की तरह इस साल भी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाएगा और आधे दिन की छुट्टी रहेगी। दोपहर दो बजे के बाद सरकारी कार्यालय बंद हो जायेंगे। हालांकि कोलकाता में रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस और कलेक्टर ऑफ स्टाम्प रेवेन्यू कोलकाता के कार्यालय खुले रहेंगे। उल्लेखनीय है कि केवल सरकारी छुट्टी ही नहीं बल्कि हर साल डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन कई तरह से मनाया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरुकता शिविर जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।