कन्नड़ पर हासन का बयान ‘मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने’ जैसा : कोर्ट

मुझे गलत समझा गया: कमल हासन
कन्नड़ पर हासन का बयान ‘मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने’ जैसा : कोर्ट
Published on

बेंगलुरू : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कन्नड़ भाषा पर अभिनेता कमल हासन का बयान ‘मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने’ जैसा था, जिससे कर्नाटक में अशांति फैली। हालांकि कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा के संबंध में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिये गये उनके बयान को गलत समझा गया और शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कर्नाटक में फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज के लिए सुरक्षा की मांग करने वाली अभिनेता की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की और सुनवाई 10 जून तक स्थगित कर दी। फिल्म की रिलीज तारीख पांच जून है। इस बीच ‘कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स’ (केएफसीसी) को लिखे पत्र में हासन ने कहा कि ‘ठग लाइफ’ ऑडियो लॉन्च पर मेरे बयान को, जो कि दिग्गज डॉ. राजकुमार के परिवार और विशेषरूप से शिव राजकुमार के प्रति वास्तविक स्नेह से कहा गया था, को गलत समझा गया और शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि उनका आशय केवल यह बताना था कि हम सब एक हैं और एक ही (भाषाई) परिवार से हैं तथा उनका आशय किसी भी तरह से कन्नड़ भाषा को कमतर आंकना नहीं था। हासन ने कहा, ‘‘कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत पर कोई विवाद या बहस नहीं है। उन्होंने कहा कि वह यह पत्र कर्नाटक के लोगों के प्रति गहरे सम्मान के साथ लिख रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in