गुजरात के कपड़ा व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी

बड़ाबाजार का व्यापारी गिरफ्तार
गुजरात के कपड़ा व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी
Published on

कोलकाता: गुजरात के एक कपड़ा व्यवसायी से 25 लाख रुपये के वस्त्र लेकर भुगतान न करने के आरोप में बड़ाबाजार के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस ने कोलकाता के पोस्ता इलाके से सुरेश बजाज नामक व्यापारी को हिरासत में लिया। रविवार को सुरेश बजाज को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को एक हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। अदालत ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया कि सुरेश बजाज को 23 जुलाई तक गुजरात की संबंधित अदालत में पेश होना अनिवार्य होगा। गुजरात पुलिस की शिकायत के अनुसार, सुरेश बजाज ने एक कपड़ा व्यवसायी से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के वस्त्र मंगवाए थे, लेकिन इसके बाद उसने भुगतान नहीं किया, जिससे व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं या नहीं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in