

बेंगलुरु- आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से 17.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसका कैप्शन विवादों में घिर गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके इस पोस्ट में विराट कोहली पर इशारों-इशारों में तंज कसा गया है।
गिल ने क्या पोस्ट किया ?
गुजरात टाइटंस की आरसीबी पर जीत के बाद शुभमन गिल ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, "गेम पर नजरें, शोर पर नहीं।" इस 7 शब्दों वाले पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई। कई लोगों का मानना है कि गिल ने यह पोस्ट विराट कोहली पर तंज कसने के लिए किया, क्योंकि कोहली ने गिल के आउट होने पर जमकर जश्न मनाया था।
क्या है पूरा मामला ?
जब भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन गिल को आउट किया था, तो सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें विराट कोहली मैदान पर जोरदार जश्न मनाते नजर आए। इसके बाद, जब गिल ने अपना पोस्ट शेयर किया, तो कई फैंस ने कहा कि यह साफ है कि वह किस "शोर" की बात कर रहे हैं। हालांकि, गुजरात और आरसीबी के मैच के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले और मुस्कुराते हुए गले लगे। उनकी यह तस्वीरें आरसीबी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की गईं।