

मुल्लांपुर - आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला है।
हालांकि, मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है। अगर मौसम खराब रहा और मैच रद्द हो गया, तो गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर-2 में जगह मिलेगी और मुंबई इंडियंस को बाहर होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बेनतीजा मुकाबलों में लीग चरण की अंकतालिका में बेहतर स्थिति वाली टीम को प्राथमिकता दी जाती है। लीग स्टेज खत्म होने पर गुजरात तीसरे नंबर पर था, जबकि मुंबई चौथे स्थान पर रही थी।
ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, नए चंडीगढ़ में तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मैच के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की भी उम्मीद है, हालांकि इससे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच पूरा 40 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर मौसम की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रहने वाली गुजरात की टीम क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर जाएगी।
प्लेइंग 11 में बदलाव होंगे
अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों को अपने प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सामना करना पड़ेगा। मुंबई इंडियंस के लिए रेयान रिकलटन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश टीम छोड़ चुके हैं, जबकि गुजरात को जोस बटलर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ऐसे में दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पड़ सकते हैं। मुंबई की बात करें तो ओपनिंग में रिकलटन की जगह जॉनी बेयरस्टो को उतारा जा सकता है, जबकि विल जैक्स की जगह चरित असलंका को शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस जोस बटलर की गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस को मौका दे सकती है।
मुंबई को रहना होगा सावधान
अगर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखा जाए, तो गुजरात का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से गुजरात ने 5 में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। मौजूदा आईपीएल सीजन के लीग स्टेज में भी दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, और दोनों ही बार गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी।