राज्यपाल ने लिये कई अहम फैसले

राज्यपाल ने लिये कई अहम फैसले
Published on

कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने गुरुवार को मेडिकल क्लीयरेंस प्राप्त करने के पश्चात कई महत्वपूर्ण फाइलों का निपटारा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिये। राज्यपाल ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए। राजभवन से बताया गया कि राज्यपाल जनता को हिंसा के खिलाफ शिक्षित करने तथा समाज में सद्भाव का संदेश देने में अधिक समय देंगे। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों का अधिक दौरा करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो वह गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे, ताकि आम लोगों को उनसे सीधे बातचीत करने का अवसर मिल सके। सरकारी सचिव, विशेष दायित्व अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित जिलों के लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकें। ये अधिकारी राज्यपाल को सूचित करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर उनसे निर्देश लेंगे। जानकारी के मुताबिक राजभवन की तत्परता से दार्जिलिंग उत्सव आयोजित किया जायेगा। हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष प्रकल्प भी शुरू किया जा सकता है। कलकत्ता विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के सहयोग से राजभवन में एक उच्चस्तरीय संस्कृत संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। राजभवन में एक इंटरैक्टिव जन भागीदारी पोर्टल (जनभागीदारी पोर्टल) शुरू किया जाएगा जिसपर आम जनता अपनी बातें रख सकेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in