सिक्किम के राज्यपाल का नाथूला दौरा, कुपुप के जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से की बातचीत

सिक्किम के राज्यपाल का नाथूला दौरा, कुपुप के जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से की बातचीत
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

गंगटोक : सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने शनिवार को नाथूला दर्रा का दौरा कर भारतीय सेना के जवानों से संवाद किया। इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों के राष्ट्र के प्रति समर्पण, साहस और निष्ठा की सराहना की है। राज्यपाल के उत्साहवर्धक शब्दों ने पूरे सभागार को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया और उपस्थित जनसमूह के साथ 'भारत माता की जय' के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर 17 वें माउंटेन डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और मेजर जनरल एम.एस. राठौड़ भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने नाथूला के गौरवशाली इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात राज्यपाल ने बाबा हरभजन सिंह मंदिर में दर्शन किए और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अलावा शनिवार को राज्यपाल ने कुपुप गांव जो वाईब्रेंट विलेज का दौरा कर स्थानीय जनमानस के साथ गहन संवाद किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम जनता ने क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया, जिनमें बुनियादी सुविधाओं एवं रोजगार सृजन के विषय प्रमुख रहे। राज्यपाल महोदय ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई विषयों के समाधान के लिए आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे विकसित सिक्किम, विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने हेतु राज्य सरकार और भारतीय सेना के साथ मिलकर कार्य करें। यात्रा के दौरान राज्यपाल ने विश्व के सबसे ऊंचे गोल्फ कोर्स, 'याक गोल्फ कोर्स' का भी दौरा किया और सेना के जवानों के साथ संवाद किया।राज्यपाल के साथ इस यात्रा में अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद थीं, जिनमें सुप्रसिद्ध अभिनेता शैलेश लोढ़ा, उद्योगपति मोतीलाल ओसवाल, एवं प्रदीप राठौड़ शामिल रहे। इन विशिष्टजनों ने भी सैनिकों और स्थानीय जनता से संवाद किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in