

कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने मंगलवार को दो विधेयकों को मंजूरी दे दी। इन दो विधेयकों में द वेस्ट बंगल सेल्स टैक्स (सेटलमेंट ऑफ डिस्पुट) (अमेंडमेंट) बिल, 2025 और द वेस्ट बंगाल फाइनेंस बिल 2025 पर राज्यपाल ने अपनी मुहर लगा दी। ये दोनों ही विधेयक मानसून सत्र में पारित कर दिये गये थे। सेल्स टैक्स (सेटलमेंट ऑफ डिस्पुट) (अमेंडमेंट) बिल का उदेश्य करदाताओं को नये सिरे से राहत देना है। यह विधेयक कर (विवाद निपटान) में सहूलियत के लिए लाया गया है। राज्यपाल ने इस बिल को मंजूरी दे दी है।