कामारपुकुर–जयरामबाटी के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

बंगाल की पवित्र भूमि के विकास पर ममता बनर्जी का जोर
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता: जयरामबाटी–कामारपुकुर डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअली शामिल हुईं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कामारपुकुर श्रीश्री रामकृष्ण परमहंस देव और जयरामबाटी श्रीश्री शारदा मां की जन्मभूमि है, जो बंगाल के लिए पवित्र तीर्थस्थल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मां–माटी–मानुष की सरकार बनने के बाद से इन दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इन स्थानों के समग्र विकास के उद्देश्य से पिछले सितंबर में डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया गया था, जिसे अब तक 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

ममता बनर्जी के अनुसार, कामारपुकुर में अब तक 80 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क निर्माण, पर्यटन ढांचा, स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन, बस स्टैंड, ग्रामीण अस्पताल, ईको-टूरिज्म पार्क और हॉस्टल भवन जैसी कई योजनाएं पूरी की गई हैं। जयरामबाटी में मातृ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है।

हाल ही में कामारपुकुर मठ में 5 मंजिला गेस्ट हाउस, प्रसाद वितरण केंद्र और ओपन पार्किंग जोन के निर्माण की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में भी इन पवित्र स्थलों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in