

कोलकाता: बंगाल के लोगों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन। तीन महीने के भीतर शियालदह स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के बाद इस प्रीमियम ट्रेन सेवा को शियालदह से भी शुरू किया जा सकता है। इस हेतु शियालदह के पास काशीपुर में एक आधुनिक कोचिंग डिपो तैयार किया जाएगा, जिसमें लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हावड़ा स्टेशन की झिल साइडिंग के जैसी सुविधाएं शियालदह में भी तैयार की जा रही हैं।
पुराने पुलों की मरम्मत और गति सुधार की दिशा में कार्य जारी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शियालदह और हावड़ा दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों के रखरखाव के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही पुराने पुलों की मरम्मत भी की जा रही है ताकि ट्रेनों की गति को बढ़ाया जा सके। भविष्य में, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए रैपिड ट्रांजिट और अन्य ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के विस्तार के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिनमें बैन्डेल स्टेशन को उपग्रह टर्मिनल के रूप में विकसित करने की योजना भी शामिल है।
रिया सिंह