खुशखबरी- इसी साल आ रहा है Panchayat Season -4

2 जुलाई को होगा शो का प्रीमियर
खुशखबरी- इसी साल आ रहा है Panchayat Season -4
Published on

मुंबई - तीन सीज़न की अपार सफलता के बाद, पंचायत प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई है। अब, जब सीरीज़ ने पांच साल पूरे कर लिए हैं, तो निर्माताओं ने सीज़न 4 की रिलीज़ के बारे में एक मज़ेदार वीडियो के साथ एक रोमांचक घोषणा की है, जिसे सुनकर प्रशंसक खुश हो रहे हैं।

कब आएगा पंचायत सीजन 4 ?

3 अप्रैल को, प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर भूपेंद्र जोगी, दर्शन मगदुम जैसे सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सीज़न 4 की रिलीज़ की घोषणा की गई। आपको बता दें कि पंचायत का नया सत्र इसी वर्ष आ रहा है। निर्माताओं ने वीडियो के अंत में बताया कि शो का प्रीमियर 2 जुलाई को होगा।

क्या होगी Cast ?

द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय द्वारा निर्देशित, पंचायत सीज़न 4 में बहुचर्चित रिटर्निंग कलाकार शामिल होंगे, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in