खुशखबरी! राजस्‍थान में इन बच्चों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये

खुशखबरी! राजस्‍थान में इन बच्चों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये
Published on

नई दिल्लीः राजस्थान सरकार ने बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना शुरू की है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को और उनके परिवारों को राहत प्रदान करना है। इस योजना की जानकारी सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग के सहायक रमेश दहिवाल ने दी है। योजना के तहत बिमारियों से ग्रसित 0-18 साल के बच्चों को हर महीने 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 5 हजार की आर्थिक सहायता के साथ 50 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री, आयुष्मान बाल संभल योजना के तहत 0-18 साल के बच्चों को 56 प्रकार की विभिन्न बीमारियाें के लिए सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

आवेदन की शर्तें

मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के तहत सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं। आवेदन करने से पहले ये शर्तें जान लें-

1…आवेदनकर्ता की उम्र 0-18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2…आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए या कम से कम 3 साल से राज्य का निवासी होना चाहिए।

3…आवेदक के पास दुर्लभ बीमारी से पीड़ित होने का सक्षम चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रमाण होना चाहिए।

4…दुर्लभ बीमारी वही मानी जाएगी जो राष्ट्रीय नीति 2021 की सूची में शामिल हो।

सरकार द्वारा पहले बीमारी की जांच की जाएगी, बीमारी की जांच और उसको सिद्ध करने का जिम्मा एम्स जोधपुर और जे.के.लोन अस्पताल जयपुर को दिया गया है। बीमारी सिद्ध होने के बाद ही योजना का आवेदनकर्ताओं को लाभ मिलेगा।

ऐसे करें अप्लाई

योजना से जुड़ी सारी जानकारीऔर आवेदन की प्रक्रिया आपको ऑफिशियल बेवसाइटsje.rajasthan.gov.in पर मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in