हावड़ा के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खत्म होगी यह समस्या

हावड़ा के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खत्म होगी यह समस्या

हावड़ा का कचरा संकट होगा दूर
Published on

कोलकाता - हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) को अपने कचरा प्रबंधन क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि मिली है, क्योंकि राज्य शहरी विकास प्राधिकरण (एसयूडीए) ने शहर के कचरा संकट से निपटने के लिए 20 नए छह पहियों वाले डम्पर उपलब्ध कराए हैं। बेलगछिया लैंडफिल में दो विशाल कचरे के पहाड़ों को समतल करने के लिए चौबीसों घंटे बायो-माइनिंग ऑपरेशन चलाने के लिए एक विशेष एजेंसी को शामिल किया गया है।

मंगलवार तक कचरे को साफ करने की कही गई बात

वर्तमान में, हावड़ा में 70 बड़े डंपरों का बेड़ा काम कर रहा है, जो दैनिक कचरे और बैकलॉग दोनों का प्रबंधन कर रहे हैं। नगर निकाय के अध्यक्ष सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि हाल ही में लैंडफिल संकट के दौरान जमा हुए लगभग 1,200 टन कचरे को सफलतापूर्वक धापा ले जाया गया है। चक्रवर्ती ने कहा कि, "हमें उम्मीद है कि मंगलवार सुबह तक सारा बचा हुआ कचरा, चाहे पुराना हो या नया, साफ हो जाएगा।"

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in