Airtel के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा नया सिम

Airtel ने 16 शहरों में 10 मिनट में घर बैठे सिम डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की है।
Airtel के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा नया सिम
Published on

नई दिल्ली - Airtel ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके तहत अब उन्हें सिम कार्ड घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिल जाएगा। इस सेवा के लिए Airtel ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की है। फिलहाल यह सुविधा देश के 16 शहरों में शुरू की गई है, और जल्द ही इसे और ज्यादा शहरों तक पहुंचाया जाएगा ताकि अधिक यूजर्स इसका लाभ उठा सकें।

49 रुपये में मिलेगा सिम

Airtel से नया सिम कार्ड मंगाने के लिए यूजर्स को Blinkit पर 49 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट के बाद सिम कार्ड 10 मिनट के भीतर घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। सिम मिलने के बाद यूजर को आधार आधारित KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तभी नंबर एक्टिवेट किया जा सकेगा। यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है, और सिम मिलने के बाद वे अपने अनुसार किसी भी प्लान का चयन कर सकते हैं।

15 दिन के अंदर नंबर करें एक्टिवेट

Airtel यूजर्स अपना सिम एक्टिवेट होने के बाद Airtel Thanks ऐप से अपने नंबर से जुड़ी सभी सेवाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि किसी यूजर को कोई परेशानी होती है, तो वह 9810012345 पर एयरटेल कस्टमर केयर से संपर्क कर सकता है। ध्यान रहे, सिम मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर इसे एक्टिवेट कराना जरूरी है, वरना कंपनी सिम को ब्लॉक कर देगी।

फिलहाल Blinkit के ज़रिए Airtel सिम डिलीवरी की सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे 16 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इस सेवा का विस्तार टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में भी करने वाली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in