खुशखबरी ! असम के कर्मचारियों का बढ़ाया गया DA

1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा यह DA
खुशखबरी !  असम के कर्मचारियों का बढ़ाया गया DA
Published on

दिसपुर - असम के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (DA) में 2% से अधिक की वृद्धि कर दी है, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। सूत्रों के अनुसार, असम कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बिहू से पहले वेतन में 2% बढ़ा हुआ DA जोड़ा जाएगा, और अप्रैल तथा मई के महीनों में एरियर का भुगतान किया जाएगा। इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

55% हो जाएगा महंगाई भत्ता

अक्टूबर 2024 में, असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि की थी। अब, शुक्रवार को की गई नई बढ़ोतरी के बाद, राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। यह वृद्धि 28 मार्च को केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी के बाद की गई है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA भी अब 53% से बढ़कर 55% हो गया है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का प्रभाव आपकी कुल सैलरी पर आपकी बेसिक सैलरी के आधार पर पड़ेगा। यानी, जितनी अधिक आपकी बेसिक सैलरी होगी, वेतन में उतनी ही अधिक बढ़ोतरी होगी।

लोन गारंटी निधि योजना शुरू

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी बताया कि किसानों को मजबूत वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के लिए लोन गारंटी निधि योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाताओं के लिए एक स्थायी और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए FPOs को सशक्त बनाना बेहद जरूरी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in