तारकेश्वर में नकली सोने के आभूषण के जरिए बैंक को चूना लगाने के आरोप में स्वर्णकार गिरफ्तार

तारकेश्वर थाने की पुलिस ने बैंक को चुना लगाने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों को दिखाते हुए
तारकेश्वर थाने की पुलिस ने बैंक को चुना लगाने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों को दिखाते हुए
Published on

हुगली : नकली सोने के आभूषण के जरिए बैंक को करोड़ाें रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अनूप कोले है। तारकेश्वर थाने की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड पर लिए गए चार आरोपितों से पूछताछ के दौरान स्वर्णकार के बारे में पता चला, जो वर्ष 2015 से एक राष्ट्रीयकृत बैंक में सोने की शुद्धता जांचने का कार्य कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2021-22 में अनूप ने चारों आरोपितों द्वारा दी गई नकली ज्वेलरी को असली प्रमाणित किया था, जिससे उन्हें बैंक से 60–70 लाख रुपये तक का लोन मिल गया। अनूप की गिरफ्तारी के बाद अब कुल पाँचों अभियुक्तों को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि इन लोगों ने विशेष प्रकार के नकली गहनों खासकर बाला और चूड़ियाँ में धातु की पतली परत पर सोने की परत चढ़वाकर बैंक को धोखा दिया था। इस पूरे रैकेट में एक लोन एजेंट और बैंक का कर्मचारी भी शामिल था।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in