सुनहरा मौका : एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी

अब सात अगस्त तक करें आवेदन
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
Published on

नई दिल्ली : एसबीआई एससीओ भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तारीख अब बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान जनरल मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी मैनेजर जैसे कुल 33 पदों के लिए चलाया जा रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर चल रही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 7 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। पहले यह अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन अब योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कुछ अतिरिक्त दिन मिल गए हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

इस भर्ती के तहत कुल 33 पदों पर भर्ती होगी। इनमें डिप्टी मैनेजर के 18, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के 14 और जनरल मैनेजर का 1 पद शामिल है।

दो चरणों के माध्यम से होगा चयन

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं - शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो कुल 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हक अंक बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। अंतिम मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर, अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

जनरल मैनेजर पद के लिए 15 साल का अनुभव

भारतीय स्टेट बैंक ने हैदराबाद में जनरल मैनेजर पद पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित विषयों में बीई/बीटेक या एमटेक/एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, बीएफएसआई, आईटी या साइबर सिक्योरिटी सेक्टर में 15 साल का अनुभव जरूरी है, जिसमें से कम से कम 10 साल लीडरशिप रोल में होना चाहिए। रेड टीम एक्सरसाइज या वीए-पीटी हैंडल करने वालों को वरीयता दी जाएगी। इस पद के लिए सालाना सैलरी पैकेज 1 करोड़ रुपये तक है और आयु सीमा 45 से 55 वर्ष तय की गई है।

आवेदन शुल्क

सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

SBI SCO Vacancy: आवेदन कैसे करें?

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

-होमपेज पर "Careers" टैब पर क्लिक करें।

-SCO रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें।

-पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।

-आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

-फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in