जलकुंभी की आड़ में ₹3 करोड़ से अधिक के सोने की तस्करी नाकाम

BSF ने बांग्लादेशी तस्कर को दबोचा
Gold smuggling worth over ₹3 crore under the guise of water hyacinth foiled
बरामद सोने और तस्कर को दिखाता जवान
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। 32वीं वाहिनी की सीमाचौकी तुंगी इलाके में BSF के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को उस समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जब वह बेहद चालाकी से जलकुंभी (Water Hyacinth) की आड़ लेकर भारी मात्रा में अवैध सोने के बिस्कुट सीमा पार कराने की कोशिश कर रहा था।

BSF द्वारा जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 2354.73 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 3,05,99,716 रुपये (तीन करोड़, पांच लाख, निन्यानवे हजार, सात सौ सोलह रुपये) आंकी गई है।

यह तस्करी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थी

जवानों को खुफिया सूत्रों से एक विशिष्ट सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी तस्कर सीमाचौकी तुंगी इलाके से अवैध सोने की बड़ी खेप को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की फिराक में हैं। इस सूचना के तुरंत बाद, जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी और गश्त बढ़ा दी।

निगरानी के दौरान, जवानों को झील (झील/जलाशय) के रास्ते बांग्लादेश की तरफ से भारत की सीमा की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति बढ़ते हुए दिखाई दिए। इन संदिग्धों ने अपनी पहचान छिपाने और जवानों की नजर से बचने के लिए जलकुंभी के पत्तों और गुच्छों का सहारा लिया था।

जवानों ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा तस्कर घने अंधेरे और भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर तुरंत वहाँ से भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार तस्कर की तलाशी लेने पर, उसके पास से कुछ संदिग्ध पैकेट बरामद हुए। जब इन पैकेटों की गहन जाँच की गई, तो उनके अंदर से सोने के कुल 20 बिस्कुट निकले। जब्त किए गए सोने की उच्च कीमत को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तस्करी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थी।

गिरफ्तार तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित सीमा शुल्क (Customs) अधिकारियों को सौंप दिया गया है। BSF ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दोहराया है कि वे सीमा पार अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in