1.35 करोड़ के सोने के बिस्कुट जब्त, एक धराया

1.35 करोड़ के सोने के बिस्कुट जब्त, एक धराया
Published on

सिलीगुड़ी: बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए गए सोना की आगे तस्करी करने जाते एक व्यक्ति को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की सिलीगुड़ी टीम ने दबोचा है। उसे पड़ोसी जिला जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर से दबोचा गया है। उसकी पहचान कूचबिहार जिला के माथाभांगा के शीतलकूची इलाके के निवासी तापस साहा के रूप में हुई है। एक व्यक्ति के बांग्लादेश से अवैध रूप में लाए गए सोने की आगे की तस्करी करने की गुप्त सूचना के आधार पर बीते सोमवार से ही उसके इलाके से डीआरआई टीम द्वारा लगातार उस पर नजर रखी जा रही थी। वह जब मंगलवार को जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर पहुंचा तो टीम ने उसे आगे सोने की तस्करी करने से पहले ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने पहले तो कुछ भी स्वीकार नहीं किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती ने बरती तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसकी पैंट की जेब में सोने के तीन बिस्कुट हैं जो वह तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा था।

डीआरआइ की ओर से अधिवक्ता रतन बणकि ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से बरामद सोने के तीनों बिस्कुट का कुल वजन 1.746 किलोग्राम बताया गया है जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1,35,48,960 रुपये आंका गया है। उसने बताया कि चोरी-छिपे ये सोने के बिस्कुट बांग्लादेश से भारत लाए गए थे। आरोपित को मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया जहां उसकी जमानत याचिका नामंजूर करते हुए एसीजेएम ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अधिवक्ता ने यह भी कहा कि बांग्लादेश से भारत में जो सोना तस्करी होती उस गिरोह का यह व्यक्ति एक सदस्य है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in