सेना की उत्तरी कमान के ‘जीओसी’ ने ‘स्ट्राइक 1 कोर’ का दौरा किया

जाने क्या है पूरा मामला
सेना की उत्तरी कमान के ‘जीओसी’ ने ‘स्ट्राइक 1 कोर’ का दौरा किया
Published on

जम्मू (जे के ब्यूरो) : सेना की उत्तरी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने ‘स्ट्राइक 1’ मुख्यालय का दौरा किया जिसे ‘1 कोर’ के नाम से भी जाना जाता है। सेना ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा को कोर की अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी। सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में बताया कि सेना कमांडर ने जम्मू में उत्तरी कमान के एक ‘ट्रांजिट कैंप’ (पारगमन शिविर) और जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में उधमपुर वायुसेना स्टेशन एवं बसंतगढ़ का दौरा किया। पोस्ट के अनुसार, ‘उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने कोर के समर्पित और नवोन्मेषी होने की सराहना की।’

पोस्ट में लिखा है, ‘सेना कमांडर ने उत्तरी कमान के एक पारगमन शिविर का भी दौरा किया और पारगमन संबंधी निर्बाध सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने उधमपुर वायुसेना स्टेशन का दौरा किया और उच्च मनोबल एवं कर्तव्य के प्रति कोर के समर्पण की सराहना की।’ ‘स्ट्राइक 1 कोर’ को सबसे दुर्जेय आक्रामक कोर में से एक माना जाता है। यह सेना में एक उच्च प्राथमिकता वाला, अत्यधिक यांत्रिक आक्रामक इकाई है, जिसका मुख्य कार्य तेजी से तैनाती और आक्रामक संचालन करना है।

एक अन्य पोस्ट में सेना ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने पर्वतीय क्षेत्र बसंतगढ़ का दौरा किया और वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने की। बसंतगढ़ पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों का गवाह रहा है। सेना कमांडर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अभियानगत तत्परता, सामरिक विवेक और उच्च सतर्कता के लिए सैनिकों की सराहना की।पोस्ट में लिखा है, ‘सेना कमांडर ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रुख जारी रखने और पेशेवर रुख के उच्चतम मानकों को बनाए रखने पर जोर दिया।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in