पाकिस्तान से भारत आयेगा गुलाम हैदर, सीमा-सचिन के रिश्ते पर फिर उठा रहा सवाल

पाकिस्तान से भारत आयेगा गुलाम हैदर, सीमा-सचिन के रिश्ते पर फिर उठा रहा सवाल
Published on

नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का उसका पाकिस्तानी पति पीछा नहीं छोड़ रहा है। नोएडा में रह रही सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपना गुस्सा निकाला है। नेपाल के रास्ते भारत में आकर सचिन नाम के युवक के साथ रह रही सीमा को गुलाम ने झूठी और मक्कार कहा है। गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि सीमा और सचिन के नेपाल में शादी करने की बात झूठी है।

गुलाम ने बताया कि उनके वकील मोमिन मलिक नेपाल जाकर खुद जांच कर चुके हैं, उनकी वहां पर शादी नहीं हुई है। इससे साफ हो जाता है कि दोनों एक नाजायज रिश्ते में हैं। उन दोनों ने न मंदिर में शादी की है और न ही कोर्ट में की है। गुलाम ने कहा, 'भारत में मेरे वकील मोमिन मलिक मेरे लिए वीजा का इंतजाम कर रहे हैं और सीमा की पोल भी खोल रहे हैं। उम्मीद है कि मुझको कामयाबी मिलेगी और सीमा सलाखों के पीछे जाएगी। सीमा हमेशा झूठ बोलती है और जेल जाने के डर से अब बौखला गई है, इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रही है।'

सरकारों को करना चाहिए गुलाम-सीमा का फैसला
गुलाम ने कहा 'अगर सीमा को मेरे साथ नहीं रहना था तो उसे तलाक लेकर जाना चाहिए था। जिस तरह से वह मेरे बच्चों को लेकर भागी है, अगर वह सोच रही है कि मैं चुप बैठूंगा तो ऐसा नहीं है। अपने बच्चों के साथ ज्यादती मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा और लगातार अपने बच्चों के लिए लड़ता रहूंगा।' गुलाम ने आगे कहा, 'भारत की मोदी सरकार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को इस मैटर पर ध्यान देना चाहिए। भारत और पाकिस्तान की सरकारों को मिल बैठकर इस मसले का फैसला करना चाहिए।'

गुलाम ने सीमा को बताया खतरनाक
गुलाम हैदर ने सीमा को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए खतरनाक बताया है, उसने कहा कि इससे दोनों देशों को सावधान रहना चाहिए। दोनों देशों की सरकारों को सोचना चाहिए कि इस तरह से किसी को सीमा पार करके देश में रहने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। सीमा को देखकर दूसरे लोग भी ऐसा कर सकते हैं। गुलाम ने कहा कि मेरी बात दोनों देशों के लोग सुन रहे हैं, लेकिन सरकारें ध्यान नहीं दे रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in