

सन्मार्ग संवाददाता
घोला : बैरकपुर कमिश्नरेट की घोला व निमता थाने की पुलिस ने छिनताई के एक मामले में कार्रवाई करते हुए छिनताई गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों घोला थाना के सोदपुर काठगोला इलाके की निवासी शांता मालाकार घर के बाहर फोन पर किसी से बात कर रही थी तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर आये और उसके गले से चेन छीन ली। पीड़िता ने इसकी शिकायत घोला थाने में दर्ज करवायी। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पहले निमता थाना इलाके में भी ऐसी ही छिनताई की गयी थी जिस पर दोनों थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच करते हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर अभियुक्तों की पहचान करते हुए शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को बेलघरिया थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनके नाम शंकर पाल (33 वर्ष), विश्वजीत चक्रवर्ती (33 वर्ष) व सौरभ भौमिक हैं। शंकर व विश्वजीत बेलघरिया थाना इलाके के निवासी हैं जबकि सौरभ निमता थाना इलाके का रहने वाला है। पुलिस का अनुमान है कि ये तीनों एक गिरोह के लिए काम करते थे। अभियुक्तों के पास से छीनी गयी चेन व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।