अश्लील टिप्पणी का प्रतिवाद करने पर थर्ड जेंडर की पिटायी का आरोप

ghola
Published on

घोला : पानीहाटी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड के नवीनपल्ली इलाके के निवासी थर्ड जेंडर एक शख्स पर पड़ोसी निताई विश्वास ने अश्लील टिप्पणी की। पीड़ित का आरोप है कि उसके ऐसा कहने पर पहले तो उसने निताई को मना किया मगर वह बात को समझने के बजाय उसे और गलत और आपत्तिजनक बात कहने लगा। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इसका प्रतिवाद किया तो अभियुक्त ने उसे लात-घूंसे मारे। फिर लोहे के पाइप से उसका सिर फोड़ दिया। आखिरकार पड़ोसियों ने हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित को बचाया और उसे पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल ले गये, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की ओर से घोला थाने में निताई के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी गयी है। मिली शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को अभियुक्त निताई को गिरफ्तार कर बैरकपुर कोर्ट में पेश किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in