
गारुलिया : शुक्रवार को गारुलिया नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग शुरू होने से पहले ही पालिका के निर्दल उम्मीदवार मकसूद हसन ने बोर्ड मीटिंग रूम के सामने खड़े होकर प्रतिवाद जताना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके निर्दल उम्मीदवार होने के कारण उनके वार्ड के लोगों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उनके वार्ड में सड़क, पानी, बिजली की परेशानी गत 3 सालों से जस की तस बनी हुई है। यहां तक कि सरकारी योजनाओं की सुविधाओं से भी वार्ड के लोगों को वंचित रखा जा रहा है। यही कारण है कि वे इस दिन बोर्ड मीटिंग से पहले अपनी बात ऐसे सामने रखने को बाध्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अपने वार्ड के लोगों के लिए जवाबदेही बनती है। वहीं पार्षद के इस प्रतिवाद को लेकर पालिका के चेयरमैन रमेन दास ने कहा कि यह हास्यास्पद विषय है। पार्षद को बोर्ड मीटिंग में अपनी बात रखनी चाहिए थी। कहीं कोई काम नहीं रोका गया है। वे बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हैं अतः इस विषय में वे और कुछ नहीं कहेंगे।