गंगासागर मेला : एक माह पहले ड्रेजिंग का काम पूरा करने का निर्देश

इस वर्ष मेले में रिकॉर्ड भीड़ की संभावना
मुख्य सचिव मनोज पंत
मुख्य सचिव मनोज पंत
Published on

कोलकाता: मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार गंगासागर मेले की तैयारियों में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती। गुरुवार को नवान्न में मुख्य सचिव मनोज पंत ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पंचायत, परिवहन, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुड़ीगंगा नदी की छिछली स्थिति से पुण्यर्थियों के आवागमन में बाधा नहीं आनी चाहिए, इसलिए मेले की शुरुआत से कम-से-कम एक माह पहले ड्रेजिंग का काम हर हाल में पूरा हो। इस बार प्रशासन के सामने चुनौती और बड़ी है, क्योंकि वर्ष 2025 में देश में कोई महा कुंभ आयोजित नहीं हो रहा। प्रशासन का अनुमान है कि कुंभ नहीं होने से विभिन्न राज्यों से रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु गंगासागर पहुंचेंगे।

भीड़ नियंत्रण और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए नवान्न ने पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी है। नदी पारापार के दौरान दृश्यता की समस्या से निपटने के लिए करीब 600 फॉग लाइट और लेजर लाइट लगाने की योजना है। साथ ही मेले के मुख्य क्षेत्रों में एयरपोर्ट-स्तर की ‘मूविंग लाइट’ लगाने का भी विचार है, जिससे पूरा आयोजन तकनीकी रूप से और उन्नत दिखे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बैठक में कई निर्देश जारी किए गए। जनस्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को कहा गया है। अस्थायी कैंपों में अग्निरोधक व्यवस्था मजबूत करने, स्वास्थ्य सेवाएँ बढ़ाने, मेला परिसर में पर्याप्त मेडिकल कैंप, अस्थायी शैया, वाटर एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

नजदीकी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड तैयार रखने और परिवहन विभाग को बसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेले की शुरुआत से पहले मेला स्थल की निरीक्षण करेंगी।

मुख्य सचिव के निर्देश

पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था जनस्वास्थ्य तकनीकी विभाग करेगा

रहने की जगह बनाने से पहले अग्निनिरोधक व्यवस्था सही ढंग से करनी होगी

वॉटर और एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी

इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल और अस्थायी रूप से पर्याप्त बेड की व्यवस्था रखनी होगी

विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त आधारभूत संरचना की व्यवस्था रखनी होगी

कपिल मुनि आश्रम जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था होगी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in