गंगा कटाव का जायजा लेने पहुंचे सांसद, चेयरमैन ने किया कटाक्ष

गंगा कटाव का जायजा लेने पहुंचे सांसद, चेयरमैन ने किया कटाक्ष
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : श्रीरामपुर नगरपालिका क्षेत्र के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत महेश नेहरू नगर कॉलोनी में गंगा नदी के तेज कटाव और सड़क धंसने की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। इसी समस्या को लेकर भाजपा सांसद मनोज टिग्गा शनिवार को मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

सांसद ने निरीक्षण के दौरान कहा कि गंगा कटाव की समस्या बेहद गंभीर है और इस विषय को वह केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत केंद्र सरकार विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है और इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस विषय में केंद्र से औपचारिक हस्तक्षेप की मांग कर सकते हैं।

हालांकि, सांसद की इस पहल पर श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय और विधायक डॉ. सुदीप्त राय पहले ही इस विषय को गंभीरता से लेते हुए राज्य के जल संसाधन मंत्री मानस भुइयां से चर्चा कर चुके हैं। साहा ने दावा किया कि राज्य सिंचाई विभाग ने कटावग्रस्त क्षेत्र में सड़क मरम्मत और सुरक्षा कार्य शुरू कर दिया है।

चेयरमैन गिरधारी साहा ने तंज कसते हुए कहा कि यदि सांसद मनोज टिग्गा वास्तव में गंगा कटाव को लेकर चिंतित हैं, तो उन्हें कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट से संपर्क कर गंगा की गाद (पली) हटवाने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीरामपुर नगरपालिका क्षेत्र में गंगा किनारे लगातार कटाव हो रहा है, जिसके लिए पोर्ट ट्रस्ट को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि गंगा कटाव की समस्या को लेकर स्थानीय और केंद्र सरकार के बीच दावा और जवाबी दावों का दौर जारी है, जबकि क्षेत्र के लोग तुरंत राहत और स्थायी समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे आपसी मतभेद भुलाकर मिलकर काम करें और गंगा कटाव की इस भयावह स्थिति से निजात दिलाने के लिए शीघ्र कदम उठाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in