

सिंगूरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के शासन को महा-जंगलराज बताया है। उन्होंने राज्य की जनता से इस सरकार को बदलने का आह्वान किया है। साथ ही कहा कि बंगाल में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार बनना जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ पल पहले उस सिंगूर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की सभा को संबोधित किया, जहां कभी टाटा ने नैनो कारखाना लगाया था, लेकिन तब ममता बनर्जी के विरोध के कारण टाटा को अपने कारखाने को गुजरात ले जाने पड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता में सिंगूर के जरिये बंगाल के औद्योगिक विकास के सपने को पूरा करने का विश्वास जताने की कोशिश की।
बंगाल में चाहिए डबल इंजन की सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी भाजपा और राजग ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर से रोका है। अब पश्चिम बंगाल भी तृणमूल कांग्रेस के महा-जंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है। सिंगुर का ये जनसैलाब, आप सभी का ये जोश, ये उत्साह पश्चिम बंगाल की नई कहानी बता रहा है। सभी एक ही भाव से, एक ही आस लेकर आए हैं कि 'हमें असली परिवर्तन चाहिए।' हर कोई 15 वर्ष के महा-जंगलराज को बदलना चाहता है।
उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की डबल इंजन सरकार बननी बहुत जरूरी है। जहां भी भाजपा की डबल इंजन सरकार है, वहां केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत बहुत शानदार काम हो रहा है।
पीएम ने कहा कि भाजपा को आपका एक वोट पक्का करेगा कि यहां कॉलेजों में बलात्कार और रेप और हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगे। भाजपा को आपका एक वोट पक्का करेगा कि बंगाल में फिर से सन्देशखली जैसी घटनाएं न हों।
घुसपैठिये तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक
मालदा की तरह यहां भी पीएम मोदी ने घुसपैठ समस्या पर लोगों को आगाह किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस ऐसे गिरोह को संरक्षण देती है, जो घुसपैठियों को सुरक्षा देते हैं, उनके लिए फर्जी डॉक्यूमेंट बनाते हैं। अब समय आ गया है, जब घुसपैठ को भी पूरी तरह रोकना होगा। और जो लोग बीते दशकों में फर्जी कागज बनाकर यहां घुलमिल गए हैं, उनकी पहचान करके उन्हें उनके देश वापस भी भेजना होगा। ये काम आपका एक वोट कर सकता है। भाजपा को दिया आपका एक-एक वोट घुसपैठियों को भगा सकता है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार पश्चिम बंगाल और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। इसलिए, यहां के नौजवानों को ख़ासतौर पर बहुत सावधान रहना है। तृणमूल यहां घुसपैठियों को भांति-भांति की सुविधाएं देती है, उन्हें बचाने के लिए धरने प्रदर्शन करती है। आप याद रखिये, तृणमूल को घुसपैठिए इसलिए पसंद हैं, क्योंकि वो इनके पक्के वोट बैंक हैं। घुसपैठियों को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है।
शिक्षा व्यवस्था माफिया के कब्जे में
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की शिक्षा व्यवस्था भी माफिया और भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है। इसलिए मैं पश्चिम बंगाल की माताओं-बहनों से भी एक आग्रह करना चाहता हूं। आपके बेटे-बेटियों को तब तक अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी, जब तक यहां तृणमूल कांग्रेस के पास सत्ता की ताकत रहेगी। इसलिए, आपको आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देना है। बंगाल से TMC के महा-जंगलराज का जाना और BJP के सुशासन का आना बहुत जरूरी है। इसके लिए ईश्वरचंद्र विद्यासागर जी के बताए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने नारीशक्ति और युवाशक्ति को परिवर्तन का माध्यम बनाया था। अब बंगाल के बहन-बेटियों को, यहां के नौजवानों को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। तृणमूल के राज में बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं।
वंदे मातरम् है बंगाल के विकास का मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज ऐसे समय में सिंगूर आया हूं, जब देश ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया है। संसद में भी विशेष चर्चा करके वंदे मातरम् का गौरव गान किया है। पूरी संसद ने, पूरे देश ने ऋषि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी को श्रद्धाभाव से नमन किया। हुगली और वंदे मातरम् का रिश्ता तो और भी विशेष है। कहते हैं कि यहीं पर ऋषि बंकिम जी ने वंदे मातरम् को उसका पूर्ण स्वरूप दिया। जिस प्रकार वंदे मातरम् आजादी का उद्घोष बना था। उसी तरह हमें वंदे मातरम् को, पश्चिम बंगाल और भारत को विकसित बनाने का मंत्र भी बनाना है।
तृणमूल लोगों से दुश्मनी निकाल रही
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि बंगाल के नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करूं। लेकिन यहां की तृणमूल सरकार, केंद्र सरकार की योजनाओं को आप तक ठीक से पहुंचने ही नहीं देती। तृणमूल कांग्रेस तो बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है! तृणमूल कांग्रेस। यहां के नौजवानों, यहां की माताओं-बहनों, यहां के किसानों से दुश्मनी ठाने हुए है।
बांग्ला भाषा पर बंगाल के लोगों का ध्यान हासिल करने की कोशिश में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्ला भाषा और साहित्य बहुत ही समृद्ध है। लेकिन, बांग्ला भाषा को क्लासिक लैंग्वेज का दर्जा भी तब मिला, जब आपने मुझे आशीर्वाद देकर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई। भाजपा सरकार के प्रयासों से ही दुर्गा पूजा को यूनेस्को में सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया है।
तृणमूल नौजवानों-माता-बहनों की दुश्मन
मोदी ने कहा कि मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि बंगाल के नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करूं। लेकिन यहां की तृणमूल सरकार, केंद्र सरकार की योजनाओं को आप तक ठीक से पहुंचने ही नहीं देती। तृणमूल कांंग्रेस तो बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है! तृणमूल, यहां के नौजवानों, यहां की माताओं-बहनों, यहां के किसानों से दुश्मनी ठाने हुए है।
विकास में रुकावट डालने वाली तृणमूल सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि विकास के काम में रुकावट डालने वाली हर सरकार को अब देश का जागरूक मतदाता लगातार सजा दे रहा है। दिल्ली प्रदेश में भी एक ऐसी ही सरकार थी, जो केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने देती थी। हम उनको कहते रहे कि दिल्ली के गरीब परिवारों के लिए मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान स्कीम लागू करो, लेकिन वो सुनते ही नहीं थे। इसलिए, दिल्ली की जनता ने उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब दिल्ली में आयुष्मान योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है। बंगाल की जनता भी अब ठान चुकी है, यहां के लोग तृणमूल कांग्रेस की निर्मम सरकार को सबक सिखाने वाले हैं। ताकि यहां भी भाजपा सरकार बने और आयुष्मान भारत योजना बंगाल में भी लागू हो, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले।