भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमले में चार सैनिक घायल: पाकिस्तानी सेना

पाकिस्तानी सेना ने दी जानकारी
भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमले में चार सैनिक घायल: पाकिस्तानी सेना
Published on

इस्लामाबाद : पकिस्तान की सेना ने गुरुवार को कहा कि भारत की ओर से किए एक ड्रोन हमले में उसके चार सैनिक घायल हो गए। वहीं, सेना ने दावा किया कि सशस्त्र बलों ने भारत द्वारा दागे गए कई मानव रहित विमान (यूएवी) को मार गिराया है। नयी दिल्ली में भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में कहा कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिरा, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए हैं। चौधरी ने दावा किया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में ड्रोन को मार गिराया गया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, ‘अब तक पाकिस्तानी सेना के सॉफ्ट किल (तकनीकी) और हार्ड किल (हथियारों) से इजराइल में निर्मित 25 हारोप ड्रोन को मार गिराया गया है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in