दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून पर रिश्वत का आरोप

मून ने 2017-2022 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून पर रिश्वत का आरोप
Published on

सियोल : दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति मून जेई-इन पर रिश्वत का आरोप लगाया और कहा कि मून के कार्यकाल के दौरान एक किफायती एयरलाइन ने उनके दामाद को आकर्षक नौकरी देकर भारी फायदा पहुंचाया था। मून पर अभियोग शुरू होने के बाद वह भी दक्षिण कोरिया के नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के अंत में या पद छोड़ने के बाद मुकदमों या घोटालों का सामना किया है।

मून ने 2017-2022 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। अभियोजकों का आरोप है कि मून ने किफायती एयरलाइन ‘थाई ईस्टर जेट’ के संस्थापक ली सांग-जिक से 2018-2020 तक उस वक्त उनके दामाद को प्रदान किए गए वेतन, आवास पर खर्च और अन्य वित्तीय सहायता के रूप में कुल 21.7 लाख वोन (151,705 अमेरिकी डॉलर) की रिश्वत प्राप्त की। दक्षिण कोरिया के मीडिया ने बताया कि मून की बेटी और उसके पति का 2021 में तलाक हो गया था।

‘जॉन्जू डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूटर्स’ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ली पर मून को रिश्वत देने और विश्वासघात करने के भी आरोप हैं। अभियोक्ता कार्यालय ने कहा कि मून के पूर्व दामाद को थाईलैंड में ली की कंपनी में निदेशक स्तर के कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि उन्हें एयरलाइन उद्योग में कोई कार्य अनुभव नहीं था।

कार्यालय ने कहा कि उन्होंने थाईलैंड में कंपनी के कार्यालय में केवल कुछ समय बिताया और दक्षिण कोरिया से काम करने का दावा करते हुए केवल मामूली कर्तव्य पूरे किए। अभियोक्ता कार्यालय ने कहा कि उसे इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि मून ने ली को राजनीतिक लाभ पहुंचाया। ली ने मून के चुनाव प्रचार अभियान के लिए काम किया था और संभवत: उन्हें इसके बदले में लाभ मिलने की उम्मीद थी। मून से इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in