मथुरापुर ब्लॉक 2 कार्यालय में वन महोत्सव सप्ताह मनाया गया

मथुरापुरा ब्लॉक परिसर में किया गया पौध रोपण
मथुरापुरा ब्लॉक परिसर में किया गया पौध रोपण
Published on

दक्षिण 24 परगना : प्रोगेसिव यूनाइटेड इंजीनियरिंग्स एसोसिएशन की ओर से मथुरापुर ब्लॉक कार्यालय में वन महोत्सव सप्ताह मनाया गया। मौके पर ब्लॉक कार्यालय में कई पौधे लगाये गये। इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य उदय हालदार ने ब्लॉक कार्यालय में पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उदय हालदार ने लोगों को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए अपने-अपने इलाके में अधिक संख्या में पौधा लगाने की अपील की है। इस महोत्सव के दौरान 5 हजार के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर ब्लॉक अधिकारी मो. नाजीर हुुसैन ने कहा कि यह वन महोत्सव सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। लोगों को पौधारोपण को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के कई अधिकारियों सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in