विदेश मंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान को गलत तरीके में लिया गया : मिस्री

बैठक के दौरान उठाए गए कई सवाल
विदेश मंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान को गलत तरीके में लिया गया : मिस्री
Published on

नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों से कहा कि विदेश मंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान को ‘गलत संदर्भ’ में लिया गया था। विदेश सचिव ने बैठक में उपस्थित लोगों को ऑपरेशन सिंदूर और इसकी सफलता के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान, सदस्यों में से एक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जयशंकर के मीडिया बयान की क्लिप पर राहुल गांधी के ट्वीट का मामला उठाया, जिसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार ने वास्तविक हमले से पहले पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले के बारे में सूचित किया था। जवाब में विदेश सचिव ने सदस्यों से कहा कि जयशंकर के बयानों को ‘संदर्भ से बाहर’ लिया गया। मिस्री ने बैठक में कहा, ‘सच तो यह है कि भारत ने हमले की शुरूआत के बाद पाकिस्तान को सटीक हमलों के बारे में सूचित किया था।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in