लापैथी के बुजुर्ग निवासियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पर्यटन विभाग ‘भारतीय व्यंजन महोत्सव-2025’ का करेगा आयोजन
लापैथी के बुजुर्ग निवासियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पर्यटन विभाग, अंडमान और निकोबार प्रशासन मेलों और त्यौहारों की श्रृंखला के तहत 28 जून और 29 जून की शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आईटीएफ पैवेलियन में देसी डिलाइट्स थीम के साथ ‘भारतीय व्यंजन महोत्सव-2025’ मना रहा है। पर्यटन विभाग ने आईटीएफ ग्राउंड, श्री विजयपुरम में दक्षिण अंडमान के जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहयोग से ‘भारतीय व्यंजन महोत्सव 2025’ के दौरान खाद्य स्टाल और सामान्य स्टाल के आवंटन के लिए इच्छुक होटल व्यवसायियों, फर्मों और व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र में उल्लिखित नियमों और शर्तों के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए लॉटरी प्रणाली के माध्यम से चयनित आवेदकों को स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। 2 दिनों के लिए खाद्य स्टॉल का किराया 4500 रुपये (स्टॉल संख्या 1 से 12), सामान्य स्टॉल के लिए 3500 रुपये और कियोस्क के लिए 450 रुपये प्रति स्टॉल होगा। खाद्य विक्रेताओं और सामान्य स्टॉल के लिए सुरक्षा जमा राशि 6000 रुपये, 5000 रुपये और कियोस्क के लिए 250 रुपये, जो वापसी योग्य है। डिमांड ड्राफ्ट वरिष्ठ लेखा अधिकारी, आईपी एंड टी निदेशालय के पक्ष में बनाया जाना चाहिए। स्टॉल के आवंटन के लिए नियम और शर्तों के साथ आवेदन पत्र आईपी एंड टी निदेशालय, श्री विजयपुरम के परिचालन अनुभाग में प्राप्त और जमा किए जा सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in