

नई दिल्ली - हाल ही में खबरें आई थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 38 साल बाद अलग हो रहे हैं, और तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा का नाम एक अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया था। अब सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। इस साल की शुरुआत में यह चर्चा थी कि सुनीता ने गोविंदा को लीगल नोटिस भेजा है, लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी गलत महिला के लिए गोविंदा को नहीं छोड़ सकतीं।
गोविंदा के अफेयर पर बोलीं सुनीता
अपने बयान में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने साफ-साफ कहा कि एक्टर उन्हें कभी छोड़ नहीं सकते हैं, क्योंकि वह उनके बिना नहीं रह सकते हैं। बकौल सुनीता, "जिस दिन कन्फर्म होगा, या मेरे और गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनोगे, वो अलग बात है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं और ना ही मैं उनके बिना रह सकती हूं। गोविंदा कभी भी किसी बेवकूफ इंसान या बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते हैं।"
गोविंदा से तलाक की खबर को बताया अफवाह
सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया। उन्होंने कह, "अफवाह, अफवाह, अफवाह... पहले पूछिए कि यह सच भी है या नहीं। मैं कभी इसे स्वीकार नहीं करूंगी और अगर किसी में दम है तो वे मुझसे सीधे पूछ ले। सिर्फ इसलिए कि किसी ने अफवाह को फैलाया है, आप इससे सहमत हो जाते हैं। यह सही नहीं है। अगर ऐसा कभी भी होगा, तो सबसे पहले मैं ही आकर मीडिया को बताऊंगी। मगर मुझे भरोसा है कि भगवान कभी मेरा घर नहीं तोड़ेगा।"
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं, जिसके बाद उनके अलग होने की अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि बाद में सुनीता ने स्पष्ट किया कि गोविंदा दूसरे घर में सिर्फ काम या मीटिंग के सिलसिले में जाते हैं और उन्हें कोई भी एक-दूसरे से जुदा नहीं कर सकता।