हादी के बाद बांग्लादेश में दूसरे छात्र नेता को सिर में मारी गोली, हालात नाजुक

एनसीपी के खुलना डिवीजन के प्रमुख और पार्टी के कार्यकर्ता मोर्चे के केंद्रीय समन्वयक मोहम्मद मोतलेब सिकदर को गोली मारने से तनाव बढ़ा।
हादी के बाद बांग्लादेश में दूसरे छात्र नेता को सिर में मारी गोली, हालात नाजुक
Published on

ढाकाः बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने 2024 के छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक विद्रोह के एक अन्य नेता के सिर में गोली मार दी। यह घटना प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद हुई है।

एनसीपी (नेशनल सिटिजन पार्टी) की संयुक्त प्रधान समन्वयक महमूदा मितु ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "एनसीपी के खुलना डिवीजन के प्रमुख और पार्टी के कार्यकर्ता मोर्चे के केंद्रीय समन्वयक मोहम्मद मोतलेब सिकदर को कुछ मिनट पहले गोली मार दी गई।"

मितु पेशे से चिकित्सक भी हैं, उन्होंने बताया कि सिकदर को गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

अधिक खून बहने से स्थिति नाजुक

समाचार पत्र ‘कलेर कंथा’ ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि सिकदर के सिर में बाईं ओर गोली मारी गई और जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो बहुत अधिक खून बह रहा था। चिकित्सकों तत्काल उपचार शुरू किया। यह हमला हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद हुआ है। हादी पिछले साल हुए छात्र विरोध प्रदर्शनों के एक प्रमुख नेता थे, इन प्रदर्शनों के बाद ही प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी।

इंकलाब मंच (32) के प्रवक्ता हादी का बृहस्पतिवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। हादी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in