कोलकाता - शनिवार को संगम पर श्रद्धा की लहरें बिखरी नजर आईं। हर रास्ते पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा था। आस्था का यह बड़ा उभार इस बात से साफ देखा जा सकता है कि 22 फरवरी को दिन के 12 बजे तक ही 71 लाख से ज्यादा लोग संगम स्नान कर चुके थे। इसके साथ ही महाकुंभ में कुल स्नान करने वालों की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंच गई।
60 करोड़ का आकंड़ा पार
महाकुंभ के समापन में अब सिर्फ चार दिन बाकी हैं, साथ ही साप्ताहिक अवकाश भी है। इस कारण शनिवार को ज्यादा भीड़ की संभावना पहले से ही थी, और इसकी झलक शुक्रवार शाम को दिखाई दी। श्रद्धालुओं का आना शुक्रवार रात से ही शुरू हो चुका था। शनिवार सुबह तक प्रमुख रास्तों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा था।
मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिन के 12 बजे तक 71.18 लाख लोग स्नान कर चुके थे। वहीं, शुक्रवार तक कुल 59.31 करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके थे। इस तरह, शनिवार को 12 बजे तक ही 60.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे, और इसके बाद भी भीड़ का सिलसिला लगातार बढ़ रहा था।
41 में से 23 दिन 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया
महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी को हुई थी, और शनिवार तक इसका 41वां दिन पूरा हो चुका था। दिलचस्प यह है कि जैसे-जैसे दिन बढ़े, संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह भी बढ़ता गया। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन 41 दिनों में से 23 दिनों में एक करोड़ से अधिक लोग स्नान करने पहुंचे, जिनमें से सात दिन ऐसे थे जब दो करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके थे।
खास बात यह है कि 26 जनवरी से 22 फरवरी तक, यानी 28 दिनों में से 21 दिन ऐसे थे जब एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। भीड़ को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले चार दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
इन तारीखों पर संगम में दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
14 जनवरी (मकर संक्रांति) 3.50 करोड़
28 जनवरी 4.99 करोड़
29 जनवरी (मौनी अमावस्या) 7.64 करोड़
30 जनवरी 2.06 करोड़
1 फरवरी 2.15 करोड़
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) 2.04 करोड़