

दमकल कर्मियों ने रातभर पेड़ हटाया
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : 30 दिसंबर 2025 को मध्यरात्रि के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन बाराटांग के कर्मियों ने अंडमान ट्रंक रोड पर गिरे एक विशाल पेड़ को हटाकर गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराया, जिससे मरीज को जीबी पंत अस्पताल, श्री विजयपुरम पहुंचाया जा सका। यह घटना 30 दिसंबर 2025 की रात उस समय हुई, जब भारी मिट्टी कटाव के कारण मिडिल स्ट्रेट क्षेत्र में जेपीपी से लगभग सात किलोमीटर दूर एक विशाल पेड़ उखड़कर एटीआर पर गिर गया, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। रात लगभग 12 बजकर 47 मिनट पर पुलिस स्टेशन बाराटांग से फायर स्टेशन बाराटांग को सूचना मिली कि एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस रास्ते में फंसी हुई है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम विशेष उपकरणों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। टीम अपने साथ मैकेनिकल चेन सॉ, प्रकाश व्यवस्था के उपकरण और अन्य आवश्यक औजार लेकर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि सड़क पूरी तरह पेड़ से ढकी हुई है।
घने जंगल और अंधेरे के बीच कठिन परिस्थितियों में भी दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास करते हुए पेड़ को काटकर हटाने का कार्य किया। सुबह होने से पहले सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया, जिससे दोनों दिशाओं से वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी। इसके बाद एंबुलेंस को सुरक्षित रूप से आगे रवाना किया गया और मरीज को उच्च चिकित्सा उपचार के लिए भेजा गया। इस बचाव अभियान में एएसआई एस. सुब्बा राज, एचसी एन. भारत, पीसी एस. सुगुमरण एवं पीसी बिपिन किशोर बेक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मरीज के परिजनों ने फायर स्टेशन बाराटांग की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बच गया।