हडो घाट पर फायर मॉक ड्रिल का आयोजन

हडो घाट पर फायर मॉक ड्रिल का आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के सभी विभागों में तिमाही मॉक ड्रिल अनिवार्य की गई है। इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन निदेशालय, अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने हडो घाट, श्री विजयपुरम में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। आपातकालीन स्थितियों के लिए विभाग की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए पोर्ट प्रबंधन बोर्ड, स्वास्थ्य, सीआईएसएफ और अग्निशमन विभागों के समन्वय में अभ्यास आयोजित किया गया। अभ्यास की शुरुआत एक नकली आग परिदृश्य के साथ हुई, नकली घटनाओं के बाद विभागीय टीमों ने सुरक्षित निकासी प्रक्रियाएं कीं। खोज और बचाव अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किए गए और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। संचार टीम ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी-1070), जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी-एस/ए-1077), आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस-112), और अग्निशमन और स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य संबंधित विभागों को तुरंत सतर्क करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर तेजी से पहुंचीं, जिससे स्थिति का समय पर प्रबंधन और चिकित्सा सहायता पहुंचाना सुनिश्चित हुआ। इस अभ्यास में आपदा प्रतिक्रिया के लिए तत्परता और अंतर-एजेंसी समन्वय पर प्रकाश डाला गया। अभ्यास पूरा होने के बाद एक डीब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। सत्र के दौरान संसाधन विभागों के पर्यवेक्षकों ने कर्मचारियों को उनके निष्कर्षों के बारे में जानकारी दी और कमियों की पहचान की। उन्होंने मॉक ड्रिल प्रक्रियाओं के प्रति कर्मचारियों के कर्तव्यपालन की सराहना की और आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संसाधनों को अपडेट करने की भी सिफारिश की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in