केष्टोपुर में रवींद्रपल्ली के मोंटेसरी स्कूल में लगी आग

डांस क्लास कर रहीं बच्चियां बाल-बाल बचीं
स्कूल  से निकलता धुआं
स्कूल से निकलता धुआं
Published on

विधाननगर : केष्टोपुर के रवींद्रपल्ली इलाके में शनिवार दोपहर एक निजी मोंटेसरी स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई, जब स्कूल में कुछ छोटी लड़कियां अपनी डांस क्लास में व्यस्त थीं। आग लगने का कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, स्कूल की दूसरी मंजिल से अचानक धुआं उठता देख वहां मौजूद छह-सात छोटी लड़कियां और उसके साथ मौजूद दादी घबरा गईं और तुरंत दो मंजिली इमारत से बाहर निकल आईं। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, स्कूल के अंदर धुएं के कारण दमकलकर्मियों को शुरुआत में प्रवेश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बाद में दमकलकर्मियों ने साहस दिखाते हुए बाहर से पाइप की मदद से ऊपरी मंजिल की खिड़की तोड़ी और अंदर दाखिल होकर आग बुझाने का काम शुरू किया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिस दो मंजिली इमारत में यह केजी स्कूल चल रहा था, उसके ठीक ऊपर एक रिहायशी कमरा, बगल में एक टेलीफोन एक्सचेंज और पीछे एक गेस्ट हाउस भी स्थित है। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका जा सका, जिससे आसपास की इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in