रात के समय आग लगने से जलकर राख हुई चाय की दुकान

रात के समय आग लगने से जलकर राख हुई चाय की दुकान
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना इलाके में मिदनापुर घाटाल सड़क किनारे रामगढ़ क्षेत्र में बनी चाय की एक दुकान मंगलवार की देर रात को आग में जलकर खाक हो गई। दुकानदार के अनुसार दुकान में 10 हजार रुपए रखे हुए थे वह भी आग में जल गए। जिसके कारण चाय की दुकान करने वाले बाप बेटे पर गाज गिर पड़ी है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दासपुर के रामगढ़ इलाके में रहने वाले गुरुपद बिजली और उसके बेटे निताई बिजली ने मिलकर रामगढ़ पुलिया के समीप मिदनापुर घाटाल सड़क किनारे चाय की एक दुकान खोली थी और उससे ही उनका परिवार चलता था। निताई ने बताय कि मंगलवार की रात को तकरीबन 9 बजे के समय उसका बाप दूसने दिन की दुकानदारी की तैयारी कर दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात को पुलिस की गश्ती दल ने देखा कि चाय की वह दुकान धू धू कर जल रही है जिसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों को बताया और दमकल को भी सूचित किया। जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और दमकल के प्रयास से बुधवार की सुबह तकरीबन 4 बजे के समय आग को बुझाया जा सका। निताई के अनुसार दुकान में रखे 10 हजार रुपए भी आग में जल गए। उसका आरोप है कि किसी ने उसके साथ दुश्मनी निकालने के लिए उसकी दुकान में आग लगा दी। बुधवार की सुबह जली हुई दुकान को देखकर निताई और उसका परिवार रोने लगा और उनके सामने विकट समस्या आकर खड़ी हो गई है कि उनका परिवार कैसे चलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in